Friday, March 29, 2024 at 1:44 PM

200 करोड़ के धोखाधड़ी मामले में नोरा फतेही के वकील वीएस चौहान ने कही ये बड़ी बात…

200 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी में मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराने पहुंचीं थी. उनसे पूछताछ की जा रही है कि वो कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर के संपर्क में कैसे आईं.

साथ ही उन्होंने उनसे कई महंगे तोहफे भी लिये थे. नोरा फतेही ने खुद ही दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच से संपर्क कर अपना बयान दर्ज कराने का आग्रह किया था.

नोरा फतेही के वकील वीएस चौहान ने बताया कि, आज मेरी मुवक्किल कोर्ट में पेश हुई थीं और जांच में मदद के लिए मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया. उनका आचरण हमेशा से आज्ञाकारी रहा है क्योंकि उन्हें न्यायिक प्रक्रिया के साथ-साथ इस देश के कानूनों में अत्यधिक विश्वास है.”

 विक्रम सिंह चौहान ने कहा कि, ”उन्होंने (नोरा फतेही) ने अपने आचरण के माध्यम से बार-बार साबित किया है कि अपनी संविदात्मक देनदारियों के बावजूद वह सुनिश्चित करती हैं कि जब भी आवश्यकता होती है, वह जांच एजेंसियों की सहायता करती हैं.”

Check Also

फेमा मामले में महुआ और दर्शन हीरानंदानी को ईडी का समन, पूछताछ के लिए किया तलब

फेमा मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेता महुआ मोइत्रा और दर्शन हीरानंदानी को प्रवर्तन निदेशालय …