Friday, November 22, 2024 at 4:15 PM

लखीमपुर में भाजपा विधायक के समर्थकों का हल्लाबोल, एसपी ने कार्रवाई के लिए मांगे दो दिन

लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सदर से भाजपा विधायक योगेश वर्मा के समर्थन में शुक्रवार को विलोबी मेमोरियल हॉल मैदान में कई संगठनों के हजारों लोग जुटे। यहां पर जनसभा करने के बाद जुलूस की शक्ल में विधायक समर्थकों की भीड़ कलक्ट्रेट पहुंची। इस दौरान रास्ते भर जुलूस में शामिल भीड़ एडीएम मुर्दाबाद के नारे लगाती रही।

अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की प्रधान शाखा में बुधवार को डेलीगेट चुनाव के लिए पर्चे बिक्री किए जा रहे थे। इसी बीच सदर विधायक योगेश वर्मा और जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह आमने-सामने आ गए। पुलिस के सामने अवधेश सिंह ने विधायक योगेश वर्मा को थप्पड़ मार दिया था। यह मामला अब तूल पकड़ा गया है।

कोतवाल और एडीएम पर कार्रवाई की मांग
विधायक के समर्थन में शुक्रवार को कई संगठनों के हजारों लोग विलोबी हाल मैदान में जुटे। इन लोगों ने शहर कोतवाल अंबर सिंह और एडीएम संजय सिंह पर कार्रवाई की मांग की। बाद में विलोबी मैदान से निकलकर कलक्ट्रेट पहुंच गए। करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।

करीब 40 मिनट बाद मौके पर पहुंचे एसपी गणेश प्रसाद साहा ने मामले में कार्रवाई के लिए दो दिन का समय मांगा। एसपी ने कहा कि आरोपियों पर शाम तक एफआईआर हो जाएगी। अन्य कार्रवाई के लिए समय मांगा है। बता दें कि विधायक योगेश वर्मा और व्यापारी राजू अग्रवाल ने सदर कोतवाली में तहरीर दी है।

शहर में विधायक समर्थकों की भीड़, रास्तों पर जाम
सदर विधायक के समर्थन में कई संगठनों के लोग जुटे तो शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई। विलोबी हाल के पास सदर बाजार वाली सड़क, कचेहरी मार्ग, जिला अस्पताल आदि मार्गों पर जाम की स्थिति हो गई। सुबह के समय लोग करीब एक घंटे तक जाम से जूझते रहे। आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल: संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की …