Saturday, November 9, 2024 at 10:21 PM

एलएलबी की परीक्षा में पकड़ा गया मुन्ना भाई, 10 हजार लेकर दे रहा था एग्जाम

अलीगढ़ के श्री वार्ष्णेय कॉलेज में एलएलबी की परीक्षा हो रही थी, जिसमें आंतरिक जांच दल ने एक मुन्ना भाई को पकड़ लिया। वह दूसरे छात्र की जगह पर परीक्षा दे रहा था। कॉलेज में राम शंकर सारस्वत महाविद्यालय हाथरस के एलएलबी के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे।

अलीगढ़: डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से एलएलबी तृतीय वर्ष की परीक्षा श्री वार्ष्णेय कॉलेज में चल रही है। प्रवेश पत्र और पैन कार्ड लेकर परीक्षा देने आए युवक का चित्र नहीं मिल रहा था। शक होने पर उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने दूसरे छात्र की जगह परीक्षा देने के बाद स्वीकार ली।

पकड़े गए मुन्नाभाई ने बताया कि वह अन्य की जगह परीक्षा दे रहा था। इसके लिए उसने 10 हजार रुपये लिए थे। पहला पेपर 16 जुलाई को दिया था। प्राचार्य प्रो बृजेश कुमार ने बताया कि मुन्ना भाई के खिलाफ तहरीर दी जा रही है।

Check Also

सीएम योगी ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को दिखाई हरी झंडी, महिलाओं के लिए विशेष सुविधा का किया एलान

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में शनिवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने डबल डेकर इलेक्ट्रिक बस को …