इस हफ्ते की शुरुआत में मोटोरोला ने भारत में Moto E22s स्मार्टफोन लॉन्च किया था. फोन को प्रीमियम लुक डिजाइन के साथ किफायती कीमत पर लॉन्च किया गया था.
मोटो E22s का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये की कीमत के साथ है। इसके दो कलर ऑप्शन ईको ब्लैक और आर्कटिक ब्लू हैं। फ्लिपकार्ट Moto E22s Smartphone को बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया गया है। इस पर लॉन्च ऑफर भी दिया जा रहा है।स्मार्टफोन में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है.
इसमें 16MP का प्राइमरी लेंस औक 2MP का डेप्थ-सेंसिंग लेंस दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 8MP का सिंगल कैमरा है.फ्लिपकार्ट पर इस डिवाइस को 2,549 रुपये के Jio लाभों के साथ बेचा जा रहा है। इसमें प्रत्येक 50 रुपये के 40 कूपन के रूप में 2,000 रुपये का कैशबैक भी शामिल है। ग्राहक इन कूपन को MyJio ऐप में इस्तेमाल कर सकेंगे।
बजट स्मार्टफोन अब देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा गया है. इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. Motorola Moto E22s फोन 10,000 रुपये से कम कीमत पर उपलब्ध है. यह Xiaomi, Redmi, Realme, Samsung, Tecno, और अन्य जैसे ब्रांडों के फोन को टक्कर देगा.