Saturday, November 23, 2024 at 2:55 PM

Mercedes-Benz EQS 580 21 सितंबर को मार्किट में होगी लांच, ये होगा इसका संभव मूल्य

Mercedes-AMG EQS 53 4Matic+ के लॉन्च के बाद, Mercedes-Benz ने पुष्टि की है कि EQS 580 4Matic भारत में 21 सितंबर को लॉन्च होगा।कंपनी का कहना है कि यह ब्रांड का पहला ऐसा मॉडल होगा जिसे देश में ही असेंबल किया जाएगा। इस इलेक्ट्रिक कार में 7.8 kWh की बैटरी दी गई है जो 770 km की रेंज पैदा कर सकती है। इसकी स्पीड को लेकर कहा जा रहा है।

केवल 4.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इसके अलावा कीमत को लेकरअभी कोई जानकारी सामने नही आई है,लेकिन ऐसी संभावना है यह AMG के रूप में भारत में असेंबल की जाने वाली पहली Mercedes EV होगी। संस्करण और भारत में इसके अन्य ईवी – ईक्यूसी – को सीबीयू के रूप में लाया गया था।

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के एमडी और सीईओ मार्टिन श्वेंक ने जनवरी में ऑटोकार इंडिया को बताया था कि “ईक्यूएस मर्सिडीज-बेंज स्थिर में पहला उत्पाद है जिसे बीस्पोक ईवीए (इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर) प्लेटफॉर्म द्वारा रेखांकित किया गया है।”

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …