Thursday, October 24, 2024 at 8:47 AM

Google Meet में अब मीटिंग का अनुभव होगा शानदार, कंपनी ला रही ये फीचर

आप सभी लोग Google Meet के माध्यम से कोरोना काल में किसी न किसी मीटिंग में जरूर शामिल हुए होंगे। मीट गूगल की वीडियो कॉलिंग कम्युनिकेशन सर्विस है जिसके जरिए लोग एक-दूसरे से बात कर सकते हैं और अपनी स्क्रीन आदि शेयर कर सकते हैं।

Google मीट में व्यूअर मोड नाम का एक फीचर लाने जा रहा है, जो मीटिंग सेट करते समय होस्ट को यह विकल्प देता है कि मीटिंग में शामिल होने वाले लोग ही इसे सुन और देख सकते हैं।

कोई भी प्रतिभागी माइक या वीडियो कॉल के विइसकल्प को ओपन नहीं कर पाएगा। इस फीचर को ऑन करने के लिए आपको कैलेंडर मीटिंग ऑप्शन में जाकर मीटिंग सेटिंग में जाकर ‘every is a Viewer’ के ऑप्शन को चुनना होगा। फिलहाल यह सुविधा सभी के लिए उपलब्ध नहीं है। कंपनी इस फीचर को धीरे-धीरे सभी के लिए रोल आउट कर रही है।

मीटिंग के होस्ट के पास मीटिंग के दौरान किसी दर्शक को योगदानकर्ता के रूप में सेट करने का विकल्प भी होगा। इसके बाद योगदानकर्ता वीडियो या वॉयस के जरिए अपनी बात रख सकता है।

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …