Thursday, December 5, 2024 at 6:41 PM

बॉक्स ऑफिस पर नहीं खत्म हो रहा मंजुलिका का आतंक, सिंघम अगेन-कंगुवा की सिट्टी पिट्टी गुम

दिवाली 2024 में रिलीज होने हुई ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ बॉक्स ऑफिस पर अपनी जंग जारी रखे हुए हैं। दोनों ही रिलीज ने अपनी पकड़ बनाए रखी है, हालांकि कार्तिक आर्यन स्टारर इस फिल्म के अपने पूरे थिएटर रन के अंत तक बड़े पैमाने पर एक्शन से भरपूर फिल्म से आगे निकलने के पूरे मौके हैं। वही, ‘सिंघम अगेन’ की हालत खस्ता नजर आ रही है। हाल ही में सूर्या और बॉबी देओल की रिलीज हुई फिल्म ‘कंगुवा’ भी रिलीज होते ही दम खो चुकी है। वही, विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की हालत में खस्ता चल रही है। तो आइए जानते हैं कि रविवार को किस फिल्म ने कैसी कमाई की है।

भूल भुलैया 3
अनीस बज्मी निर्देशित कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है। हॉरर-कॉमेडी ने अपने पहले सप्ताह में 148.75 करोड़ रुपये कमाए, उसके बाद दूसरे सप्ताह 56 करोड़ रुपये की दमदार कमाई की। फिल्म ने अब टैली में 15.50 करोड़ रुपये और जोड़ लिए हैं, 17वें दिन पांच करोड़ 52 लाख रुपये का कलेक्शन किया, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 230.92 करोड़ रुपये हो गई है।

सिंघम अगेन
फिल्म ने अपने तीसरे वीकेंड की शुरुआत 15वें दिन 3 करोड़ रुपये की कमाई से की, जिसके बाद तीसरे शनिवार और रविवार को मामूली बढ़त दर्ज की गई। इसने 16वें दिन 3.5 करोड़ रुपये और 17वें दिन 4.5 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को फिल्म ने तीन करोड़ 56 लाख रुपये का कलेक्शन किया, इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई अब 230.16 करोड़ रुपये हो गई है।

कंगुवा
सूर्या की फिल्म ‘ कंगुवा ‘ दर्शकों की औसत समीक्षाओं के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए हुए है। सैकनिल्क के अनुसार, ‘कंगुवा’ ने चार दिनों में भारत से 53.85 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं, और वेबसाइट के शुरुआती अनुमानों के अनुसार, चौथे दिन फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये कमाए। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 53.86 करोड़ रुपये हो गई है।

Check Also

छोड़कर चली गई खेसारी की महबूबा! तड़प-तड़प कर रोए अभिनेता, बोले- जानू मुबारक हो शादी

खेसारी लाल यादव के गानों का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोलता है। यूं तो …