बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा  अक्सर अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियां बटोरते हुए नजर आते हैं.

ऐसे में फैंस अब क्रिसमस 2021 और न्यू ईयर 2022 की पार्टी में इस कपल को एक साथ पोज देते हुए देखना चाहते हैं. हालांकि फैंस की इन उम्मीदों पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है.

हाल ही में मोहित सूरी (Mohir Suri) की रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म एक विलेन रिटर्न्स की शूटिंग अर्जुन कपूर ने पूरी की है. कई प्रोजेक्ट्स में इन दिनों अर्जुन कपूर काफई वयस्त हैं. सिनेमाघरों के खुलने के कारण बिना ब्रेक लिए जल्द से जल्द अर्जुन कपूर चाहते हैं कि अपनी फिल्मों की शूटिंग पूरी कर लें. यही कारण है कि एक्टर क्रिसमस या न्यू ईयर का जश्न इस साल नहीं मना पाएंगे.

मलाइका अपने बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर संग क्रिसमस और न्यू ईयर की पार्टी सेलिब्रेट करना चाहती थीं. लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते एक्टर ने मना कर दिया. कयास ये भी लगाया जा रहा है कि अर्जुन के इस कदम से मलाइका थोड़ी सी अपसेट हैं.