Friday, June 2, 2023 at 8:48 PM

मलाइका नहीं थी ‘छैंया छैंया’ गाने की पहली पसंद, इस एक्ट्रेस को मेकर्स ने किया था फाइनल

साल 1998 में रिलीज हुई शाहरुख खान  की फिल्म ‘दिल से’  ने लोगों को दीवाना बना दिया था. मनीषा कोइराला स्टारर इस फिल्म के लिए मनीषा पहली पसंद नहीं थीं.

 मनीषा की तो किस्मत ही चमक उठी थी. लेकिन मनीषा फिल्म के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थी. इससे पहले जिस एक्ट्रेस को कास्ट करने का मन बनाया गया था वह आज भी बॉलीवुड पर राज कर रही हैं.

मणि रत्नम की फिल्म ‘दिल से’ मनीषा के करियर की यादगार फिल्मों में से एक है तो वहीं प्रीति जिंटा ने इस फिल्म से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. दोनों के लिए ही ये फिल्म कारगर साबित हुई थी. मलाइका अरोड़ा के लिए भी ये फिल्म काफी लकी साबित हुई थी. मलाइका के सॉन्ग ‘छैंया छैंया’ ने तो इतिहास रच दिया था.

मणिरत्नम के निर्देशन में बनी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दिल से’ में मेकर्स पहले काजोल को लेना चाहते थे. क्योंकि इससे पहले ही काजोल और शाहरुख की जोड़ी काफी पॉपुलर हो चुकी थीं. जिस वजह से काजोल को फिल्म के लिए चुना गया था. काजोल उस वक्त अपनी और फिल्मों में बिजी थीं और इसी के चलते उन्होंने इस फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था. बाद में ये फिल्म मनीषा को ऑफर हुई थी.

Check Also

प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन की फिल्म Citadel 2 को लेकर आई बड़ी खबर

200 से अधिक देशों में प्रियंका चोपडा जोन्स और रिचर्ड मैडेन स्टारर सिटाडेल ग्लोबल स्तर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *