Saturday, October 19, 2024 at 5:07 PM

लखनऊ सुपर जायंट्स की होगी इस सीजन में धमाकेदार एंट्री, पूरी तरह से फिट हुए ये धाकड़ खिलाडी

आईपीएल शुरू होने से पहले लगभग सभी आईपीएल टीमों के खिलाड़ी पूर्ण रूप से फिट होते जा रहे हैं जो कि फैंस और फ्रेंचाइजी के लिए काफी राहत की खबर है।

नई आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 26 मार्च से मुंबई में शुरू होने वाली लीग से पहले पूरी तरह से फिट हो गए हैं।हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से केएल राहुल लंबे समय से क्रिकेट से दूर थे।  इन्होंने अपने सोशल मीडिया से नेट्स में प्रैक्टिस करने की तस्वीरें पोस्ट कीं।

लखनऊ सुपर जायंट्स का पहला मुकाबला गुजरात टाइटन्स के साथ 28 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। लखनऊ इस आईपीएल की सबसे महंगी टीम है, जिसे संजीव गोयनका ग्रुप ने 7090 करोड़ रुपये में खरीदा था।

आईपीएल 2022 के लिए लखनऊ ने अपनी टीम में 21 खिलाड़ियों को शामिल किया है। इसमें 7 विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं। टीम ने अपने पर्स के पूरे 90 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं।

लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), मनन वोहरा, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, जेसन होल्डर, आवेश खान, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, शाबाज नदीम।

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …