Thursday, October 10, 2024 at 3:32 PM

मुरादाबाद में सजेगी श्रीकृष्ण की झांकी, माखन चोर आएंगे घर-घर, रॉक बैंड की रहेगी धूम

मुरादाबाद:  कान्हा के जन्म की तैयारी शुरू हो चुकी है। जिले के मंदिरों को भव्य रूप से जाया जा रहा है। इस बार भी झांकियां आकर्षण का मुख्य केंद्र रहेंगी। मंदिरों में फूल बंगले भी सजाए जाएंगे। इसके अलावा जन्माष्टमी को लेकर बाजार भी सज गए हैं। कान्हा के पालना और ड्रेस की लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं।रंग-बिरंगे मोरपंख लगे मुकुट भी खूब बिक रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय श्री कृष्णा भावना अमृत संघ इस्कॉन मुरादाबाद द्वारा इस्कॉन केंद्र आशियाना सेंटर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इसमें सभी भक्तों को कार्यक्रम के सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी गई।

सोमवार को जन्माष्टमी पर मुख्य रूप से भगवान की झांकियां, रंगोली, विदेशी भक्तों द्वारा रॉक बैंड कीर्तन मुख्य आकर्षण रहेगा। कार्यक्रम होटल ड्राइव इन 24 दिल्ली रोड में शाम को छह बजे से शुरू होकर रात में एक बजे तक चलेगा। इस दौरान केंद्र प्रबंधक उज्जवल सुंदर दास, शरण प्रिय दास, सचिनंदन दास, महामुनि दास, राधिका माधव दास, अचिंत्य कृष्ण दास, साक्षी गौरांग, मोहित अग्रवाल, मीडिया प्रभारी राधाकांत गिरधारी दास आदि मौजूद रहे।

नवीं वाहिनी पीएसी परिसर स्थित मंदिर में सेनानायक ख्याति गर्ग के नेतृत्व में रंगाई-पुताई करवाई जा रही है। यहां पर कृष्ण जन्म के प्रसंग को प्रस्तुत करती झांकियां होंगी। सभी प्रतिमाओं को नई पोशाकें और आभूषण पहनाए जाएंगे। जन्माष्टमी के दिन सुबह से ही कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो जाएगा।

हनुमान मंदिर में नहीं बनेंगी झांकियां
मनोकामना श्री हनुमान मंदिर रेलवे काॅलोनी में इस बार जन्माष्टमी पर मंदिर के बाहर सजने वाली झांकियां नहीं होंगी। इसके अलावा स्टेज कार्यक्रम भी प्रस्तुत नहीं किए जाएंगे। मंदिर समिति के पदाधिकारी बिल्लू कत्याल का कहना है कि जन्माष्टमी पर मंदिर में रंग-बिरंगी झालरों और फूलों की सजावट की जाएगी। बिजली की सजावट फायर ब्रिगेड से पुलिस चौकी तक होगी। लड्डू गोपाल को पालना झुलाया जाएगा। सोमवार शाम से भजन-कीर्तन होंगे। रात को 12 बजे आरती होगी।

शाम से रात तक बंटेगा फलों का प्रसाद
पुलिस लाइन स्थित राधा-कृष्ण मंदिर में सोमवार को जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाएगा। मुख्य पुजारी पंडित अंबरीश पांडेय ने बताया कि मंदिर की साफ-सफाई करवाई जा रही है। रंग-बिरंगी झालरों और फूलों से मंदिर की सजावट की जाएगी। सोमवार को शाम पांच बजे से रात 12 बजे तक फलों का प्रसाद बंटेगा। पुलिस लाइन के अंदर कई स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे।

भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं के प्रसंग सुनाए
ठाकुर जी महाराज बांके बिहारीजी का जन्मोत्सव महाराजा अग्रसेन पब्लिक स्कूल अग्रवाल भवन मंडी बॉस में मनाया गया। कथा व्यास व्योम त्रिपाठी ने भगवान की बाल-लीलाओं के प्रसंग सुनाए। मुस्कान शर्मा एवं आशीष शर्मा के द्वारा भजन सुनाए गए।

जीके पब्लिक स्कूल में विद्यार्थियों ने जन्माष्टमी का त्योहार मनाया। विद्यार्थी राधा-कृष्ण की वेशभूषा में विद्यालय आए। सुंदर कविताएं व नृत्य आदि प्रस्तुत किए। विद्यार्थियों को जन्माष्टमी का महत्व बताया गया और भगवान श्रीकृष्ण के पदचिह्नों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य डाॅ. अर्चना सिंह आदि मौजूद रहीं।

Check Also

प्रतापगढ़ के जिया उल हक हत्याकांड में सभी दोषियों को उम्रकैद, सीबीआई कोर्ट ने सुनाया फैसला

प्रतापगढ़:  डीएसपी जिया उल हक हत्याकांड के मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को …