Sunday, November 24, 2024 at 9:47 PM

पेंशनर्स को सुविधा देने के लिए एलआईसी ने शुरू की ये नई पहल, ‘जीवन साक्ष्य ऐप’ की मदद से उठाए इन सेवाओं का लाभ

कोरोना महामारी फैलने के बाद से लोग घरों से बहुत कम निकलना चाहते हैं। बैंक समेत सभी तरह के कार्यों में कुछ न कुछ बदलाव आया है। ऐसे में एलआईसी ने भी अपने पेंशनर्स को सुविधा देने के लिए एक नई पहल की है।

लाइफ सर्टिफिकेट के लिए एलआईसी ने जीवन साक्ष्य नाम से एक मोबाइल ऐप लांच किया है। इसको डाउनलोड करके आप अपना आधार-बेस्ड डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट आसानी से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।

एलआईसी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार एलआईसी जीवन साक्ष्य ऐप का उपयोग करके डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र आप सेकेंडों में प्राप्त कर सकते हैं।

  • स्टेप-1 जीवन साक्ष्य ऐप को डाउनलोड करें।
  • स्टेप-2 आधार कार्ड और पॉलिसी विवरण ऑनलाइन प्रदान करें।
  • स्टेप-3 अपनी सेल्फी कैप्चर करें।
  • स्टेप-4 आधार से लिंक्ड प्राप्त ओटीपी दर्ज करें और सत्यापित करें।
  • स्टेप-5 सत्यापन के बाद आप अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र को देख सकते हैं।

आपको बता दें कि, हाल ही में एक घोषणा में केंद्र सरकार ने पेंशनर्स के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ाई है। अब जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की समय सीमा बढ़ाकर 31 दिसंबर 2021 कर दी गई है।

Check Also

गुरु नानक जयंती पर आज घरेलू शेयर बाजार बंद, एशियाई सूचकांकों में दिखी बढ़त

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के उपलक्ष्य में प्रकाश पर्व के …