Saturday, November 23, 2024 at 2:12 AM

BWF की नवीनतम वर्ल्ड रैंकिंग में छठे पायदान पर पहुंचे लक्ष्य सेन

कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन लक्ष्य सेन  दो पायदान आगे बढ़कर BWF की नवीनतम वर्ल्ड रैंकिंग में करियर की सर्वश्रेष्ठ छठे पायदान पर पहुंच गए. अल्मोड़ा के इस खिलाड़ी ने इस सत्र में शानदार फॉर्म दिखाई है.

भारतीय जोड़ी ने दो बीडब्ल्यूएफ विश्व खिताब -इंडिया ओपन सुपर 500 और फ्रेंच ओपन सुपर 750 जीते. उन्होंने बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता और विश्व चैंपियनशिप में पहली बार कांस्य पदक हासिल किया.

त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी तथा ईशान भटनागर और तनीषा क्रिस्टो की मिश्रित युगल जोड़ी भी क्रमशः 23वें और 28वें स्थान पर पहुंच गई है त्रीसा और गायत्री ने पांच स्थान जबकि तनीषा और ईशान ने दो पायदान की छलांग लगाई.

ओलंपिक में दो पदक जीतने वाली पीवी सिंधू भी एक पायदान आगे पांचवें स्थान पर पहुंच गई है. उन्होंने टखने की चोट के कारण बर्मिंघम खेलों के बाद किसी टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है.

Check Also

भारत की इस महिला एथलीट को नाडा ने निलंबित किया, डोप जांच में रही थीं विफल

राष्ट्रीय डोपिंग एजेंसी (नाडा) ने राष्ट्रीय अतंर राज्यीय चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारत …