Thursday, October 24, 2024 at 3:57 AM

जानिए आखिर कौन थे एलन थॉमसन जिनके निधन की खबर से खेल जगत में दौड़ी शोक की लहर

एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पहली बार विकेट लेने के लिए जाने जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज एलन “फ्रॉगी” थॉमसन का 76 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।थॉमसन को अपने गलत पैर से गेंद डालने की प्रतिष्ठा थी और असामान्य गेंदबाजी एक्शन के लिए भी जाना जाता था।

विक्टोरियन खिलाड़ी, जिसका क्रिकेट करियर 44 मैचों में कुल 184 प्रथम श्रेणी विकेट के साथ समाप्त हुआ, का सोमवार, 31 अक्टूबर को निधन हो गया।थॉमसन के नाम वनडे की सबसे पहली विकेट है।

उन्होंने 5 जनवरी,1971 में इंग्लैंड खिलाफ खेले गए वनडे मैच में बल्लेबाज जैफ्री बायकॉट का विकेट हासिल किया था। वनडे करियर में यह उनका इकलौता ही मैच था।उन्होंने कहा, “मैं भारी मन से अपने इकलौते बड़े भाई और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट क्रिकेटर एलन ‘फ्रॉगी’ थॉमसन के निधन की घोषणा कर रहा हूं।” उन्होंने इस 40 ओवर के मैच में आठ ओवरों में 22 रन देकर एक विकेट चटकाई थी।जैसा कि रिपोर्ट किया गया था, थॉमसन के छोटे भाई ने पुष्टि की कि हाल ही में हिप रिप्लेसमेंट सर्जरी के बाद उनकी मृत्यु हो गई थी।

 

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …