Sunday, January 5, 2025 at 4:29 AM

किंग खान ने सॉफ्ट ड्रिंक-स्मोकिंग को लेकर कही यह खास बात? बोले- यह लोगों को जहर दे रहा है…

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान, जो अपने बेबाकी के लिए प्रसिद्ध हैं। उन्होंने एक बार सॉफ्ट ड्रिंक्स और धूम्रपान को लेकर अपनी राय शेयर की थी, जिससे सुनने के बाद कोई भी हैरान हो जाएगा। उनका यह वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

सॉफ्ट ड्रिंक्स को लेकर शाहरुख ने कही थी यह बात
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख खान ने कहा, ”अगर कोल्ड ड्रिंक्स वाकई में लोगों के लिए हानिकारक हैं तो उनका उत्पादन पूरी तरह से बंद कर देना चाहिए। अगर आपको लगता है कि यह बच्चों के लिए बुरा है, तो इसे तुंरत रोक दें।” वहीं धूम्रपान को लेकर शाहरुख खान ने कहा, “मैं किसी भी अधिकारी से इस तरह की अपील करूंगा। इसे बंद कर दें। इसे हमारे देश में बिकने ना दें। धूम्रपान बुरा है – इस देश में सिगरेट का उत्पादन ना होने दें। अगर आपको लगता है कि कोल्ड ड्रिंक्स खराब हैं, तो उन्हें ना बनने दें। अगर यह हमारे लोगों को जहर दे रहा है, तो इसे भारत में ना बनने दें।

धूम्रपान को लेकर किंग की राय
शाहरुख ने धूम्रपान से होने वाली बड़ी स्वास्थ्य के देखते हुए कहा, “पूरा बड़ा मुद्दा यह है कि आज धूम्रपान, कल क्या? और यह आगे कहां जाता है? मैं वास्तव में मानता हूं कि भारतीय जनता इतनी शिक्षित है कि वह जानती है कि धूम्रपान कितना गलत होता है। अब कोई ऐसा नहीं है कि आप किसी अभिनेता के धूम्रपान करने पर धूम्रपान करना शुरू कर दें। मुझे लगता है कि सत्ता में बैठे लोगों को फिल्मों में धूम्रपान से कहीं बड़े स्वास्थ्य मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए।” काम की बात करें तो शाहरुख खान निर्देशक सुजॉय घोष की आगामी एक्शन फिल्म किंग में बेटी सुहाना खान के साथ नजर आएंगे।

Check Also

ब्लैक वारंट का ट्रेलर रिलीज, तिहाड़ जेल की दीवारों के पीछे की कहानी, शशि कपूर के पोते का डेब्यू

भारतीय सिनेमा के जाने-माने निर्देशक विक्रमादित्य मोटवानी की आगामी फिल्म ‘ब्लैक वारंट’ का दमदार ट्रेलक …