करीना कपूर खान और सैफ अली खान के बेटे तैमूर अली खान इंटरनेट पर काफी पॉप्‍युलर हैं। वह बॉलिवुड के सबसे प्‍यारे स्‍टार किड्स में से एक हैं। करीना इन दिनों शूटिंग पर बेटे जेह को साथ लेकर गई हैं पपराजी उनकी कूल तस्‍वीरें क्‍लिक करते हैं।

करीना जो कि हाल ही में अपने इंस्‍टाग्राम डेब्‍यू को लेकर चर्चा में थीं, फैंस के साथ अपने अपडेट्स शेयर कर रही हैं।इस वीडियो को शेयर कर करीना ने कैप्शन दिया है ‘प्ले टाइम’.

5 साल के तैमूर पीले रंग के टीशर्ट और ब्लैक कलर के ट्राउजर में लाल रंग का हेलमेट पहने और हार्नेस कमर में बांधे दिख रहे हैं. करीना ने Pharrell Williams के गाने हैप्पी को वीडियो के साथ शेयर किया है.

करीना कपूर इससे पहले भी तैमूर अली खान के स्विमिंग से लेकर प्ले टाइम की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर चुकी हैं. वहीं कलिम्पोंग में जेह के साथ बिताए गए लम्हों को कैद कर इंस्टाग्राम पर शेयर कर रही हैं. अपना डेयर डू करवाते और मेकअप करवाते फोटो शेयर किया था जिसमें करीना चेयर पर बैठी हैं और उनके ठीक सामने वाली चेयर पर जेह बैठे हुए हैं.