Sunday, April 2, 2023 at 5:07 PM

के. सत्यनारायण राजू बने केनरा बैंक के नए सीईओ और एमडी

केंद्र सरकार ने के. सत्यनारायण राजू को सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया है। बैंक में कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं, वो एलवी प्रभाकर की जगह लेंगे।

 के. सत्यनारयण राजू की नियुक्ति तत्काल प्रभाव से की गई है। राजू की नियुक्ति एलवी प्रभाकर की जगह हुई है, जिनका कार्यकाल 31 दिसंबर, 2022 को पूरा हो गया था। इससे पहले राजू 10 मार्च, 2021 से केनरा बैंक में बतौर कार्यकारी निदेशक कार्यरत थे।

केनरा बैंक  नवनियुक्त सीईओ और एमडी राजू के पास बैंकिंग क्षेत्र के सभी खंडों का व्यापक अनुभव है। राजू ने फिजिक्स में ग्रेजुएट और बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बैंकिंग एंड फाइनेंस) विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री ली है।

वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो ने नवंबर, 2022 में राजू को इस पद पर नियुक्त करने का सुझाव सरकार को दिया था। एफएसआईबी की सिफारिश पर अंतिम निर्णय प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति करती है।

Check Also

5G स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं तो OnePlus और सैमसंग का ये फोन आपके लिए हैं बेस्ट

कम कीमत में नया 5G स्मार्टफोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन का 5G स्टोर आपके …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *