Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

जान्हवी कपूर के मोबाइल वॉलपेपर पर लगी हैं इस करीबी शख्स की तस्वीर, सामने आई झलक

फिल्मी सितारों की जिंदगी से जुड़ी हर छोटी-छोटी चीज में फैंस की खूब दिलचस्पी रहती है। पसंदीदा सितारों का खाना, पहनावा और रहन-सहन का तरीका हर चीज प्रशंसकों को आकर्षित करती है।  अभिनेत्री जान्हवी कपूर के बारे में जरूर यह जानकारी सामने आई है।

वर्ष 2018 में बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली जान्हवी कपूर ने बीते वर्ष फिल्म ‘गुड लक जेरी’ और ‘मिली’ के जरिए अपने अभिनय का खूब दम दिखाया। जान्हवी कपूर की तुलना अक्सर उनकी मां और दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी से की जाती है।

हाल ही में जान्हवी को मुंबई में पैपराजी ने स्पॉट किया। एक्ट्रेस के फोन वॉलपेपर पर उनकी बचपन की फोटो लगी है, जिसमें वह अपनी मां श्रीदेवी के साथ नजर आ रही हैं। जान्हवी इस तरीके से हर वक्त खुद को मां के बेहद करीब महसूस करती हैं।

खुद जान्हवी भी मां के बेहद करीब रहीं और अब भी वह उन्हें अपने सबसे नजदीक रखती हैं। यही वजह है कि जान्हवी ने अपने मोबाइल वॉलपेपर पर अपनी मां की तस्वीर लगा रखी है।

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …