Friday, March 29, 2024 at 3:21 AM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ऐसा करने वाले पहले तेज गेंदबाज बने जेम्स एंडरसन

इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच मैनचेस्टर में तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसी मैच की पहली पारी में साउथ अफ्रीका की टीम 151 रन पर ढेर हो गई। सीमित ओवर क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद दोनों टेस्ट क्रिकेट में अपने देश के लिए कमाल कर रहे हैं और लगातार रिकॉर्ड बना रहे हैं।

जो पिछला मैच एक पारी और 12 रनों के अंतर से जीती थी।  इंग्लैंड की टीम के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने शानदार काम किया। दोनों तेज गेंदबाजों को 3-3 विकेट मिले और इंग्लैंड को पहले ही दिन बल्लेबाजी करने का मौका मिला। ब्रॉड इंग्लैंड के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 800 विकेट लिए हैं।

वे यह कारनामा करने वाले दुनिया के आठवें गेंदबाज हैं और पांचवें तेज गेंदबाज हैं। ब्रॉड ने टेस्ट में 558 विकेट वनडे में 178 विकेट और टी20 में 65 विकेट लिए हैं। हालांकि, अब ब्रॉड भी वनडे और टी20 नहीं खेलते हैं। उनका पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर है। आने वाले समय में ब्रॉड भी टेस्ट क्रिकेट में 600 विकेट लेने का कारनामा कर सकते हैं।

Check Also

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफीः पर्थ टेस्ट से शुरू होगी भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज, देखें पूरा कार्यक्रम

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस साल के अंत में होने वाली पांच मैचों की …