IPL 2022 के फाइनल मुकाबले पर आखिरकार बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने एक बड़ा खुलासा कर दिया है. यह भी घोषणा की सभी प्लेऑफ मैच 100% दर्शकों के साथ खेले जाएंगे
आईपीएल के 15वें सीजन के प्लेऑफ राउंड के मैचों की तारीख स्थानों का ऐलान किया गया. बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने बताया कि टूर्नामेंट के ये अंतिम 4 मैच अहमदाबाद कोलकाता में खेले जाएंगे.
अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है, जहां पर करीब एक लाख से अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्था है. आईपीएल के लीग मुकाबले 22 मई तक खेले जाने हैं, उसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी.
कोलकाता में क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मैचों का आयोजन होगा। 24 मई को क्वालीफायर-1 और 26 मई को एलिमेटर मैच खेला जाएगा। इसके बाद 27 मई को अहमदाबाद में क्वालीफायर-2 और 29 मई को फाइनल मैच आयोजित होगा।
चारों मुकाबलों के दौरान स्टेडियम की क्षमता के मुताबिक 100 फीसदी दर्शक मैच देख सकते हैं।इस बार कोरोना की वजह से पूरा आईपीएल मुंबई-पुणे में आयोजित करवाया गया है.