Friday, September 20, 2024 at 5:20 AM

IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका, इस खिलाडी ने किया टीम को छोड़ने का एलान

आईपीएल के मंच पर कुछ खिलाड़ियों का एक खास तरह का प्रभाव रहा है। जिसमें एक नाम आर अश्विन का भी माना जा सकता है। आर अश्विन आईपीएल की शुरुआत से ही खेल रहे हैं, जिन्होंने अब तक अलग-अलग फ्रेंचाइजी से खेलने में सफलता हासिल की।

आर अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ आईपीएल में साल 2008 से 2015 तक लगातार खेलते रहे। तमिलनाडू के रहने वाले आर अश्विन का अपनी घरेलू फ्रेंचाइजी से नाता 2016 में तब टूटा जब

पिछले 2 सीजन से आर अश्विन दिल्ली कैपिटल्स की टीम में रहे, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है और वो अब नीलामी में उतरने जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल में फिर से सीएसके की टीम में जाने की इच्छा जाहिर की है।

अश्विन ने कहा कि ‘सीएसके मेरे दिल के सबसे करीब फ्रेंचाइजी है। मेरे लिए सीएसके एक स्कूल की तरह है। यहीं से मैंने प्री केजी, एलकेजी, यूकेजी, प्राइमरी स्कूल में दाखिला लिया, फिर मैंने अपना मिडिल स्कूल किया, और फिर हाई स्कूल शुरू किया और 10वीं कक्षा पूरी की। बोर्ड की परीक्षा में, मैं एक अलग स्कूल में चला गया।’

‘मैंने अपनी 11वीं और 12 वीं एक-दो साल, बाहर की। फिर मैंने जूनियर कॉलेज के कुछ साल किए। लेकिन सब कुछ पूरा करने के बाद, जाहिर है कि किसी को अगर सही घर आना होगा तो मैं भी घर वापस आना पसंद करूंगा।’

Check Also

भारतीय टीम के कोच जीवनजोत के बेटे का शानदार प्रदर्शन, कनाडा के लिए जीता स्वर्ण पदक

भारतीय कंपाउंड तीरंदाजी टीम के कोच जीवनजोत सिंह तेजा के पुत्र हरकुंवर सिंह तेजा ने …