Friday, November 22, 2024 at 1:29 PM

बहराइच में शुरू हुई इंटरनेट सेवा, महाराजगंज में 10 प्रतिशत दुकानें खुलीं, पुलिस बल मौजूद

बहराइच:बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र के महाराजगंज कस्बे में बीते रविवार को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हुए विवाद के बाद स्थिति काफी तनावपूर्ण हो गई थी। इस घटना में एक युवक की गोली मारकर हत्या भी की गई है। वहीं, तीन युवक घायल हुए हैं।

बीते चार दिनों से यहां पर इस घटना के बाद आघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल था और इंटरनेट की सेवाएं पूरे जिले में बंद कर दी गई थी। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो रही है। बृहस्पतिवार को प्रभावित इलाका महाराजगंज में दुकानें खुली हैं और ज्यादातर दुकानें बंद है। यहां के बैंक भी खोले गए हैं। इससे धीरे-धीरे क्षेत्र में माहौल शांति मय हो रहा है।

उम्मीद जताई जा रही है कि कुछ दिनों में ही माहौल पूरी तरह सामान्य हो जाएगा। यहां पर सुरक्षा के लिए अभी भी पुलिस फोर्स का कड़ा पहरा है। अधिकारी लगातार कैंप कर रहे हैं। डीएम, एसपी द्वारा लगातार भ्रमण किया जा रहा है लेकिन पुलिस द्वारा लोगों को छूट दी गई है और बेवजह किसी को परेशान नहीं किया जा रहा है। जिले में इंटरनेट सेवा भी बुधवार देर रात को खोल दी गई है जिससे लोगों को काफी राहत मिली है।

Check Also

बाबरी और दिल्ली से भी पहले की है संभल की जामा मस्जिद, 1526 में किया गया था निर्माण

संभल: संभल जामा मस्जिद की प्राचीनता इससे ही स्पष्ट हो रही कि वह दिल्ली की …