Thursday, December 5, 2024 at 7:59 PM

बरेली में गन्ना से लदे ट्रक से कुचलकर मासूम बच्चे की मौत, पिता गंभीर घायल

बरेली:  बरेली में शेरगढ़ दवा लेने जा रहे बाइक सवारों को विपरीत दिशा से आ रहे गन्ने से लदे ओवरलोड ट्रक की टक्कर लग गई। इससे बाइक पर सवार ढाई साल के बच्चे की मौत हो गई। उसके पिता गंभीर घायल हो गए। मां को भी चोट आई है। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया। उसकी पिटाई कर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को भीड़ से बचाया। काफी देर तक भीड़ सड़क पर जुटी रही, जिससे जाम लग गया। पुलिस के समझाने पर ढाई घंटे बाद लोग शांत हुए। तब जाकर जाम खुल सका। पुलिस ने बच्चे का पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

क्षत-विक्षत हुआ शव
शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव डेलपुर निवासी 30 वर्षीय महेंद्र पाल पत्नी माया देवी व ढाई साल के पुत्र अर्पित के साथ कस्बे में दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान शाही शेरगढ़-बहेड़ी मार्ग बाइपास तिराहे के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की उनकी बाइक को टक्कर लग गई। इससे बाइक पर सवार मासूम अर्पित की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव कई मीटर तक घिसटता चला गया। शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। बच्चे के पिता महेंद्र पाल गंभीर घायल हो गए। लोगों ने आनन फानन उन्हें उपचार के लिए बरेली भिजवाया। उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। माया देवी के पैर में चोट आई है।

हादसे के बाद ट्रक चालक भागने लगा। लोगों ने उसे पकड़ लिया और ट्रक से नीचे उतारकर उसकी पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने भीड़ से चालक को बचाकर थाने ले आई। उधर, कुछ ही देर में डेलपुर गांव के ग्रामीण भी मौके पहुंच गए। सड़क पर जाम लगा दिया। जानकारी पर सीओ बहेड़ी अरुण कुमार पहुंच गए। लोग पुलिस से ट्रक मालिक को मौके पर बुलाने की बात पर अड़ गए। पुलिस समझाती रही, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुए।

इकलौता पुत्र था अर्पित
बहेड़ी, शीशगढ़, शाही, देवरनिया थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया। सड़क पर जुटे लोगों को सीओ बहेड़ी अरुण कुमार समझाने लगे। इसी बीच ग्रामीणों से कहासुनी भी हुई। थानाध्यक्ष आशुतोष द्विवेदी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की मदद से लोगों को समझाकर शांत कराया। तब वे लोग सड़क से हटे। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। मासूम अर्पित परिवार का इकलौता पुत्र था। बेटे की मौत के बाद मां रो-रोकर बेसुध हो गई।

Check Also

मुजफ्फरनगर में टीम की गाड़ी पर पथराव, अफसरों से अभद्रता, पूर्व विधायक शाहनवाज राना गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में केंद्रीय जीएसटी की टीम ने राना स्टील पर छापा मारा। …