Thursday, December 26, 2024 at 4:42 PM

मालगाड़ी रेल लाइन के जरिए पाकिस्तान को रूस से जोड़ने की पहल, अगले साल ट्रायल शुरू होने की संभावना

पाकिस्तान और रूस को मालगाड़ी लाइन से जोड़ने की पहल की जा रही है। इसका पहला परीक्षण अगले साल मार्च में होने की संभावना है। पाकिस्तान के एक मंत्री ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह मालगाड़ी लाइन ईरान और अजरबैजान से होकर गुजरेगी। यह फैसला इस्लामाबाद और मॉस्को के बीच बुधवार को स्वास्थ्य, व्यापार, औद्योगिक सहयोग और शिक्षा समेत विभिन्न क्षेत्रों को कवर करने वाले आठ समझैता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर करने के बाद लिया गया। ये समझौते लगभग एक दशक पहले स्थापित 9वें अंतर-सरकारी आयोग की दो से चार दिसंबर तक मॉस्को में हुई बैठक के दौरान हुए थे।

इससे पहले मॉस्को में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने बताया कि उनका देश इंटरनेशनल नॉर्थ-साउथ ट्रांसपोर्ट कॉरिडोर में शामिल होने के लिए तैयार है। बता दें कि यह कॉरिडोर 7,200 किमी लंबा है, जो रूस और मध्य एशिया को ईरान के जरिए भारत को जोड़ता है। पाकिस्तान के ऊर्जा मंत्री अहमद खान लेघारी ने रूसी मीडिया को बताया, “अगले साल मार्च की शुरुआत में पहला दक्षिण-उत्तर ट्रेन ट्रायल रन रूस से ईरान और अजरबैजान के रास्ते पाकिस्तान तक माल पहुंचाएगा।” उन्होंने मॉस्को और इस्लामाबाद के बीच वायु सेवा पर भी बात की। पाकिस्तानी मंत्री ने दोनों देशों के बीच विभिन्न कई पहलों पर हो रही चर्चा पर भी जोर दिया।

Check Also

9 मई के दंगों के मामले में 25 नागरिकों को सुनाई गई सजा, पाकिस्तान की सैन्य अदालत का बड़ा फैसला

पाकिस्तान की सैन्य अदालतों ने पिछले साल मई में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी …