भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज कल समाप्त हो चुकी है. भारत ने सीरीज 3-0 से अपने नाम की.भारतीय टीम का कारवां टी20 सीरीज की तरफ बढ़ चुका है. 27 जनवरी को धोनी के शहर रांची में सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है.

टीम इंडिया में लम्बे समय से अपने जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रहे रुतुराज गायकवाड को न्यूजीलैंड  के खिलाफ़ टी20 सीरीज में शामिल किया गया था सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की वजह से उम्मीद थी उन्हें प्लेइंग 11 में भी खेलने का मौका मिल सकता है लेकिन ताजा सामने आई जानकारी के मुताबिक रुतुराज गायकवाड कलाई की चोट के चलते न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से बहार हो गये है.

गायकवाड पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ भी टी20 सीरीज से अपनी कलाई की चोट की परेशानी की वजह से ही वो बाहार हुए थे.  कोरोना संक्रमित होने की वजह से छोड़ दिया था. मैनेजमेंट एक बार फिर से गायकवाड के चोटिल होने से परेशान नज़र आई है.  रुतुराज  के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है.