Sunday, September 24, 2023 at 4:32 PM

IND vs AUS: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले भारतीय टीम के लिए आई बुरी खबर

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 7 जून से इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाना है। भारत का ये दूसरा WTC फाइनल है।

साल 2019-21 के फाइनल में न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था। फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के टीमों की घोषणा पहले ही हो चुकी है। लेकिन अब WTC फाइनल से पहले एक स्टार भारतीय बल्लेबाज चोटिल हो गया है।

IPL 2023 का 70वां मुकाबला आरसीबी और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। इस मैच में गुजरात ने आरसीबी को 6 विकेट से हरा दिया। इस हार के साथ ही आरसीबी की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है।

गुजरात की पारी का 15वां ओवर विजय कुमार वैसाख ने किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर गुजरात के बल्लेबाज विजय शंकर ने लंबा स्ट्रोक लगाया, लेकिन विराट कोहली ने बेहतरीन फुर्ती दिखाते हुए कैच पकड़ लिया, लेकिन इससे उनका घुटना चोटिल हो गया और फिर वह मैदान से बाहर चले गए और वह वापस ग्राउंड पर नहीं आए।

Check Also

वेस्टइंडीज का दौरा विराट कोहली के लिए होगा काफी जरुरी, पुराने दर्द को खत्म करने का आया समय

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने वेस्टइंडीज के दौरे पर जाना है. ये दौरा टीम …