उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है।देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जिससे कुल बंद सड़कों की संख्या 211 पहुंच गई थी। लेकिन 45 सड़कों को देर सांय तक खोल दिया गया जिससे अब बंद सड़कों की 166 रह गई है। राज्य में सड़कों को खोलने के लिए कुल 182 जेसीबी मशीनों को तैनात किया गया है।
प्रशासन द्वारा बंद सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है, लेकिन खराब मौसम चुनौती बना हुआ है।बारिश के बाद भूस्खलन से गंगोत्री हाईवे बंदरकोट के पास बंद हो गया है, जिससे गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गईं हैं। पुल टूटने, सड़कों पर मलबा आने से प्रदेशभर में बारिश की वजह से 166 सड़कें बंद हो गई।
बंद सड़कों की वजह से यात्रियों को आवाजाही में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। एनएच ने सड़क पर आई चट्टान को रातभर तोड़कर मशीनों से हटाया। शुक्रवार सुबह पांच बजे हाईवे पर वाहनों की आवाजाही शुरू हो गई है। हाईवे गुरुवार को अपराह्न तीन बजे पहाड़ी से चट्टान दरकने से बंद हो गया था।