Friday, April 19, 2024 at 1:28 PM

उत्तराखंड में महंगाई की मार के बीच अब चारधाम यात्रा के किराये में भी हुआ इजाफा

राष्ट्रीय स्तर पर महंगाई में बेशक कुछ कमी आई है,  उत्तराखंड में महंगाई बढ़ गई है। नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (एनएसओ) के आंकडे़ इसकी तस्दीक कर रहे हैं।चारधाम और हेमकुंड यात्रा मार्ग पर चलने वाली विशेष व अस्थायी परमिट पर चलने वाली बसों का किराया भी बढ़ गया।

एसटीए की नई दरों के के अनुसार 20 सीट तक की गाड़ी में 55 से बढ़ाकर 70 रुपये प्रतिकिमी, 21 से 30 सीट तक 50 से 63 रुपये, डीलक्स पुशबैक (दो बाई दो) का 60 से बढ़ाकर 76 रुपये, एसी का 70 से बढ़ाकर 89 प्रतिकिमी किया गया है।

डीलक्स पुशबैक का 65 से 83 और एसी बस का किराया 75 से बढ़ाकर 95 रुपये किया गया है। यात्रा मार्ग की बस-ट्रैवलर आदि के प्रतीक्षा भाड़े में कोई बदलाव नहीं किया गया है। मई की तुलना में जून में सब्जियों की महंगाई की दर 18.26 प्रतिशत से घटकर 17.37 प्रतिशत हुई है।

इसी तरह तेल और वसा, ईंधन व गैस, परिवहन एवं संचार की महंगाई दर में कमी आई है। केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के एनएसओ ने जून के महंगाई दर के आंकड़े जारी किए। उत्तराखंड में जून में 6.85 प्रतिशत महंगाई दर रही। यह मई की महंगाई दर से अधिक है।

Check Also

जीएमवीएन के गेस्ट हाउसों में 20 करोड़ लोगों की हुई बुकिंग, 49 लाख लोगों ने कराया पंजीकरण

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंंजीकरण का आंकड़ा 49 लाख के करीब पहुंच गया …