Saturday, October 19, 2024 at 1:54 PM

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के मामले में कई स्मार्टफोन को टक्कर दे रहा Oppo K10, आप भी डाले एक नजर

ओप्पो अपना एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. यह Oppo K10 है. चीनी कंपनी ने हाल ही में पुष्टि की थी कि ओप्पो K10 को 23 मार्च को लॉन्च करेगी. ओप्पो ने हैंडसेट के कुछ फीचर्स को भी टीज किया है.

फोन की डिस्प्ले में पंच होल के साथ एक ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने वाला है. कंपनी Oppo Enco Air 2 TWS इयरफोन भी Oppo K10 हैंडसेट के साथ 23 मार्च को लॉन्च करेगी.

एक रिपोर्ट के मुताबिक Oppo K10 हैंडसेट Android 11 पर बेस ColorOS 11.1 पर काम करेगा. इसमें 6.5 इंच का फुल-एचडी (1,080×1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले मिल सकती है.

ओप्पो की माइक्रोसाइट में कहा गया है कि इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा होगा.

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा. रिपोर्ट के मुताबिक हैंडसेट में 5,000mAh की बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है.

 

Check Also

दिसंबर से सस्ते हो सकते हैं कर्ज, ब्याज दरें घटने की उम्मीद; 0.75 फीसदी तक घट सकती है रेपो दर

दुनिया भर में केंद्रीय बैंकों की मौद्रिक नीति नरम करने के बीच भारत में भी …