Saturday, November 23, 2024 at 12:26 PM

प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं तो आपकी Salary से जुडी ये खबर आपको कर देगी हैरान

 अगर आप नौकरीपेशा हैं और प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. मार्च का महीना खत्‍म होने वाला है और 1 अप्रैल से आपको इंक्रीमेंट से लागू हो जाएगा.

 कई कंपन‍ियां इसकी घोषणा थोड़े द‍िन बाद करेंगी और अपने कर्मचार‍ियों को बढ़े हुए वेतन का भुगतान एर‍ियर के साथ करेंगी. इस बीच प्राइवेट सेक्‍टर में काम करने वाले कर्मचारियों के वेतन में 2023 में औसतन 10.2 प्रतिशत की वृद्धि हो सकती है.

पेशेवर सर्व‍िस देने वाली ईवाई की रिपोर्ट ‘फ्यूचर ऑफ पे’ 2023  में कहा गया कि देश में 2023 में वेतन में औसतन 10.2 प्रतिशत का इजाफा हो सकता है. यह 2022 में औसतन 10.4 प्रतिशत की तुलना में कम है. जो 2022 की तुलना में मामूली कम होगी.

कारखानों में काम करने वाले कामगारों के मामले में इस साल इंक्रीमेंट 2022 की तुलना में कम होने की संभावना है. ई-कॉमर्स सेक्‍टर में सबसे ज्यादा 12.5 प्रतिशत का इंक्रीमेंट होने की उम्मीद है. उसके बाद पेशेवर सेवाओं में 11.9 प्रतिशत और आईटी सेक्‍टर में 10.8 प्रतिशत वृद्धि की संभावना है. ईवाई की रिपोर्ट सर्वे पर आधारित है. यह सर्वे दिसंबर, 2022 से फरवरी, 2023 के बीच किया गया. इसमें देश में मझोले से लेकर बड़े संगठनों के 150 मुख्य मानव संसाधन अधिकारी शामिल हुए.

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …