Wednesday, October 23, 2024 at 1:57 PM

Stock Market में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आज ही जान ले Sensex-Nifty का हाल

Stock Market के दोनों इंडेक्स हरे निशान पर खुले. एक ओर जहां बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के सेंसेक्स (BSE Sensex) ने 165 अंक की उछाल के साथ 57,312 के स्तर पर कारोबार शुरू किया.इसके अलावा निवेशकों के बीच जोखिम से बचने की भावना और एशियाई मुद्रा तथा उभरते बाजारों की मुद्राओं में कमजोरी से भी रुपया प्रभावित हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी इंडेक्स भी 42 अंक की बढ़त लेकर 17,026 पर खुला. आज HCL और Power Grid के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिली.अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 82.32 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 82.35 पर पहुंच गया।

इस तरह रुपया पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा था। शुरुआती सौदों में रुपया 82.28 प्रति डॉलर के स्तर तक गया था।शेयर बाजार में जैसे-जैसे कारोबार आगे बढ़ा तेजी भी बढ़ती गई.वैश्विक तेल सूचकांक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.67 प्रतिशत गिरकर 93.66 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

आधे घंटे के कारोबार के दौरान 9.37 बजे बीएसई का सेंसेक्स रफ्तार पकड़ते हुए 270 अंक तक उछलकर 57,417 के स्तर पर पहुंच गया.  बीते कारोबारी दिन सेंसेक्स में 800 अंकों से ज्यादा की गिरावट आई थी और इस बीच स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर्स को करीब 4 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी थी.

Check Also

वैश्विक तनाव व फेड की ओर से ब्याज दर में कटौती की अटकलों के बीच सोना फिर रिकॉर्ड हाई पर, जानें भाव

भारत में सोने की कीमतें गुरुवार को ऐतिहासिक शिखर पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज …