Friday, November 22, 2024 at 3:00 AM

जगुआर F-Pace SVR एडिशन खरीदने का बना रहे हैं मन तो जान ले इसके कुछ फीचर्स

अपनी रेसिंग विरासत से प्रेरित होकर, जगुआर ने एफ-पेस एसवीआर एसयूवी के एक नए विशेष संस्करण का खुलासा किया है। संस्करण 1988 कहा जाता है, यह जगुआर की रेंज-टॉपिंग एसयूवी का पहला सीमित संस्करण है। दुनिया भर में एफ-पेस एसवीआर संस्करण 1998 की केवल 394 यूनिट की बिक्री के लिए उपलब्ध की जाएंगी।

एफ-पेस एसवीआर एडिशन 1988 के डिजाइन स्टैंडर्ड एफ-पेस के जैसा है लेकिन इसके एक्सटीरियर में कुछ नई चीजें जोड़ी गई हैं। नए डिजाइन एलिमेंट्स में मिडनाइट एमेथिस्ट ग्लॉस पेंटवर्क, शैम्पेन गोल्ड सैटिन 22-इंच के अलॉय व्हील्स और सनसेट गोल्ड एक्सेंट इसे और खास बनाते हैं।

दुनिया भर में केवल 394 उदाहरण बनाए जाएंगे – जगुआर XJR-9 M द्वारा 1988 ले मैंस 24 घंटे जीतने के लिए पूरे किए गए लैप्स की संख्या के समान।कम्फर्ट ड्राइव मोड को सलेक्ट करने पर थ्रॉटल मैपिंग, गियर शिफ्ट पॉइंट, स्टीयरिंग एडजस्टमेंट और सस्पेंशन के सेटिंग को बदला जा सकता है। वहीं डायनेमिक मोड में ड्राइवर स्टॉपवॉच, जी-मीटर और पेडल ग्राफ को बदल सकता है।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …