Wednesday, January 15, 2025 at 12:12 AM

पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं इब्राहिम अली खान? दोनों ने मालदीव से साझा की तस्वीरें

सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। दोनों को साथ में मालदीव के रिजॉर्ट में देखा गया। पलक ने कई मजेदार छुट्टियों की तस्वीरें पोस्ट कीं। इसमें वे मालदीव में दिख रही हैं। इब्राहिम ने भी उसी रिसॉर्ट से तस्वीरें साझा की थीं, जिससे उनके रिश्ते के बारे में अटकलें लगाई जाने लगीं।

इब्राहिम अली खान पहुंचे मालदीव
तस्वीर में इब्राहिम स्विम सूट में नजर आ रहे हैं। वो पूल में नहाते और मौसम के मजे लेते दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों को प्रशंसकों ने पसंद किया है, इस तस्वीरों पर प्रशंसकों ने कमेंट किया है कि आपकी जोड़ी पलक के साथ अच्छी लगती है।

बिकनी में नजर आईं पलक तिवारी
अपने सोशल मीडिया अकाउंट में पलक तिवारी ने मालदीव से तस्वीर साझा की है। उनके इस बोल्ड अंदाज को प्रशंसकों ने काफी पसंद किया है। पलक ने भी एक ऐसी ही दिखने वाली इन्फिनिटी पूल में फ्लोटिंग ब्रेकफास्ट का आनंद लेते हुए अपनी तस्वीरें साझा कीं।

सोशल मीडिया पर यूजर ने कही ये बात
इब्राहिम अली खान और पलक तिवारी ने एक ही जगह से तस्वीरें साझा की हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर बात हो रही है। सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा, इसका मतलब यह पुष्टि हो गई है कि आप पलक को डेट कर रहे हैं।” एक अन्य ने कहा, “वह और पलक इसे छिपाने की कोशिश भी नहीं कर रहे हैं।” इंस्टाग्राम यूजर्स में से एक ने इब्राहिम और पलक को “क्यूट कपल” भी कहा, उन्होंने लिखा, “पलक और वह साथ हैं और वाकई वे बहुत अच्छे दिखने वाले कपल हैं।” एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने कहा,

श्वेता तिवारी ने की शिकायत
श्वेता तिवारी ने शिकायत की। उन्होंने कहा, उनकी बेटी इंडस्ट्री के कामकाज को समझती है, लेकिन ये अफवाहें अभी भी चिंताजनक हैं। उन्होंने कहा, “पलक अभी मजबूत है, लेकिन कल कोई टिप्पणी या लेख उसके आत्मविश्वास को हिला सकता है। वह अभी भी बच्ची है। कई बार, चीजें इतनी क्रूर होती हैं, जैसे उसका हर दूसरे लड़के के साथ अफेयर हो!”

Check Also

बेसिल जोसेफ की सुपरहीरो फिल्म में नजर आएंगे रणवीर सिंह, साथ दिखेंगी यह अभिनेत्री? जानिए डिटेल

रणवीर सिंह इन दिनों धुरंधर की शूटिंग में व्यस्त हैं। हाल ही में फिल्म के …