Thursday, September 19, 2024 at 10:13 PM

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के सचिव बने आईएएस डॉ. देवेश चतुर्वेदी, एसपी गोयल को भी एनओसी मिली

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश कैडर के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉक्टर देवेश चतुर्वेदी को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण विभाग में सचिव के पद पर तैनाती दे दी गई है। वे 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में यूपी में कृषि उत्पादन आयुक्त के साथ कृषि और नियुक्ति व कार्मिक जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी निभा रहे थे।

उन्हें कुछ समय पहले ही केंद्र में तैनाती के लिए राज्य सरकार ने अपनी एनओसी दी थी। डॉ देवेश चतुर्वेदी की पहचान एक कर्मठ अफसर के रूप में है।माना जा रहा है मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल का आदेश भी शीघ्र ही प्राप्त हो जाएगा। उन्हें भी केंद्र में तैनाती के लिए राज्य सरकार ने अपनी एनओसी दे दी है।

Check Also

जेपी नड्डा के जवाब से भड़की कांग्रेस, कहा- स्वघोषित परमात्मा के अवतार कुछ अलग होते हैं

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी नेताओं और मंत्रियों के …