अलीगढ़:पत्नी के शादी से पूर्व चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में पति को शक हुआ। पति ने पत्नी के प्रेमी से को ठिकाने लगाने के लिए सुपारी दी। सुपारी लेने वाले ने प्रेमी को बातों में लगाकर शराब पिलाई। घटनास्थल पर लाकर गोली मार हत्या करने के बाद बंबा के पास फैंक गए। पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

10 फरवरी को इगलास थाने के ग्राम कैमावली निवासी श्यामवीर सिंह नोएडा से मथुरा किशोर न्याय बोर्ड में तारीख करने आया था। वह मथुरा में बाइक पर सवार एक व्यक्ति के साथ पीछे बैठा देखा गया था । 11 फरवरी को उसकी लाश चंदफरी बंबा हस्तपुर के पास पास पड़ी मिली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दो गोली लगने के कारण मृत्यु होना पाया गया। मृतक के पिता तेजपाल सिंह ने 12 फरवरी को थाना इगलास पर मुकदमा पंजीकृत कराया । घटना के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई गईं।

थाना इगलास पुलिस,स्वॉट, सर्विलान्स की टीमों ने 21 फरवरी को मुखबिर की सूचना पर हत्यारोप में इगलास के अमरपुरधाना नाला पुलिया से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि अभियुक्त विकास उर्फ विक्का एक शातिर किस्म का अपराधी है जो सुपारी लेकर अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या करता है । श्यामवीर की हत्या के लिए भी 6.5 लाख रूपये की सुपारी तय हुई। जिसमें 2.70 लाख रूपये हत्या से पूर्व विकास उर्फ विक्का व अन्य साथी दिए गए।

श्यामवीर का सोनिया पत्नी प्रवीन से शादी से पूर्व से ही प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका शक सोनिया के पति प्रवीन को हो गया। प्रवीन सिंह व अनिल कुमार ने श्यामवीर सिंह की हत्या के लिए 6.5 लाख रूपये की सुपारी विकास उर्फ विक्का व अन्य साथी को दी। श्यामवीर सिंह की विकास उर्फ विक्का ने उसकेअन्य साथी के साथ गोली मारकर हत्या कर शव को बंबे के पास फैंक दिया।