Thursday, October 31, 2024 at 8:37 AM

टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ के फैंस के लिए आई बुरी खबर, हितेन तेजवानी ने दिया रिएक्शन

लोकप्रिय टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शकों का एक बड़ा वर्ग इस शो का दीवाना है। मगर, उनके लिए एक निराशाजनक खबर सामने आई है।

 ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ शो का आखिरी एपिसोड 24 मई, 2023 को टेलिकास्ट होगा। इसके बाद यह शो ऑफ एयर हो जाएगा। ‘कुछ दिनों पहले ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2′ की स्टारकास्ट को बताया गया कि शो को आगे बढ़ाया जाएगा, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हो रहा है।

ये शो ऑफ एयर होने जा रहा है।’ ‘बड़े अच्छे लगते हैं 2’ में लखन का किरदार निभा रहे हितेन तेजवानी ने शो के ऑफ एयर होने पर प्रतिक्रिया दी है।  उन्होंने कहा, ‘मैं एकता कपूर का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने मुझे अच्छा रोल दिया।

उन्होंने मुझे हमेशा अच्छा काम दिया है। मैं बालाजी टेलिफिल्स के साथ काम करना बहुत पसंद करता हूं। मैंने अपने सभी को-स्टार्स के साथ सीन्स शूट किए और हम अच्छे दोस्त बन गए।’

 

Check Also

विक्रमादित्य मोटवानी को पसंद है अनन्या का काम, बोले- ‘वो अपने लुक्स को लेकर परेशान नहीं होतीं’

‘कंट्रोल’ फिल्म में नजर आ रही अभिनेत्री अनन्या पांडे को उनके अभिनय के लिए प्रशंसा …