Tuesday, February 11, 2025 at 4:21 AM

तार खींचते समय हाईटेंशन टावर गिरा, आठ मजदूर घायल, तीन की हालत नाजुक

प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों के बीच बड़ा हादसा हो गया। हाईटेंशन तार खींचते समय टावर गिर जाने से आठ मजदूर घायल हो गए। हादसे में एक मजदूर का पैर कटने की बात सामने आ रही है। कई मजदूर टावर के नीचे दब गए। हादसे में कुल आठ मजदूर घायल हुए हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सरायइनायत थाना क्षेत्र के जगबंधनपुर सहसों गांव में रिंग रोड के पास हाईटेंशन तार खींचने का कार्य चल रहा था। तार खींचते समय खंभा टूटकर नीचे गिर गया, इससे पांच मजदूर घायल हो गए हैं।

Check Also

चित्रों में देखें साधु-संन्यासियों की शोभायात्रा…, भगवामय हुई काशी की सड़कें; पुष्प वर्षा से स्वागत

वाराणसी:महाकुंभ में स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेला थम नहीं रहा है। उधर, अखाड़ों के …