नेहा का जन्म 6 जून 1988 को ऋषिकेश में हुआ था. नेहा कक्कड़ को संगीत उनके पिता से विरासत में मिला है. नेहा की उम्र महज चार साल थी जब उन्होंने जागरण में गाने की शुरुआत की थी.
मशहूर सिंगर्स की लिस्ट में शामिल नेहा कक्कड़ का सफर काफी मुश्किलों भरा रहा है. गायिका बनने का सपना लिए मुंबई आई नेहा रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल’ से रिजेक्ट हो गई थीं.
नेहा कक्कड़ को असल पहचान बॉलीवुड फिल्म ‘कॉकटेल’ के गाने ‘सेकंड हैंड जवानी’ से मिली. इस गाने में नेहा की आवाज को काफी पसंद किया गया था.
नेहा ने ‘लंदन ठुमकदा’, ‘धतिंग नाच’, ‘काला चश्मा’ जैसे पॉपुलर गानों को आवाज दी. नेहा कक्कड़ के गानों पर ऑडियंस दिल खोलकर डांस करती है.