Thursday, October 31, 2024 at 8:36 AM

पाकिस्तानी फैन से मिले हरभजन सिंह, घुटनों के बल बैठकर दिया ऑटोग्राफ

ओवल पर उधर भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच चल रहा है. जंग इस बात को लेकर है कि टेस्ट का नया बादशाह कौन बनेगा? और, इधर हरभजन सिंह एक पाकिस्तानी फैन के लिए घुटनों के बल बैठ गए.

ओवल में जिसके लिए हरभजन घुटनों के बल बैठ गए वो फैन पाकिस्तान का एक बच्चा था. वो बच्चा शारीरिक रूप से असक्षम था. व्हिल चेयर पर भारत और ऑस्ट्रेलिया का टेस्ट मैच देखने ओवल आया था. ऐसे में जब उसने हरभजन को देखा तो उनके ऑटोग्राफ की इच्छा जताई. हरभजन ने उसकी उसी इच्छा को घुटनों के बल बैठकर पूरा किया.

 पाकिस्तानी फैन के साथ हरभजन सिंह का ये वीडियो अब वायरल हो चुका है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कैसे हरभजन सिंह एक छोटे से बल्ले पर उसे अपना ऑटोग्राफ दे रहे हैं. फैन से भज्जी की मुलाकात खत्म ही होने वाली थी तभी किसी ने उससे पूछा कि हरभजन सिंह किसके दोस्त हैं? इस पर उसने शोएब अख्तर का नाम लिया.

Check Also

ओलंपियंस से मिले पीएम मोदी, बोले- देश का गौरव बढ़ाएंगे भारतीय खिलाड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को विश्वास जताया कि ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय …