ग्रैमा पुरस्कार के लिए नामांकित लोकप्रिय गायिका फ्रांसिस्का विवेरोस बरराडास का निधन हो गया है। वे अपने स्टेज नाम पाक्विता ला डेल बारियो के नाम से मशहूर थीं। डेडलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक गायिका का निधन 77 वर्ष की उम्र में मैक्सिको के वेराक्रूज स्थित उनके आवास पर हुआ।
निधन की वजह स्पष्ट नहीं
पाक्विता को ‘राटा डे डॉस पाटस’ ट्रैक के लिए खासतौर से जाना जाता है। डेडलाइन के मुताबिक, सोमवार को गायिका के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की गई। हालांकि, इसमें उनके निधन की वजह स्पष्ट नहीं की गई है। कठिन समय में फैंस से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की गई है।