Wednesday, April 24, 2024 at 2:36 PM

12000 कर्मचारियों की छंटनी के बाद गूगल की चपेट में आए टॉप एग्जीक्यूटिव

गूगल ने हाल ही में कंपनी के इतिहास की सबसे बड़ी छंटनी का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि वह 12000 कर्मचारियों की छंटनी करने जा रहा है. इस ऐलान के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने इस छंटनी का बचाव किया.

पिचाई ने टाउन हॉल मीटिंग में कहा कि उन्होंने कंपनी के संस्थापकों और शेयरहोल्डर्स के साथ चर्चा कर यह फैसला लिया है. इस दौरान पिचाई ने सभी टॉप एग्जिक्यूटिव की सेलरी में कटौती के भी संकेत दिए.

उन्होंने कहा कि आप जितने सीनियर हैं, अभी इसी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन यह स्पष्ट है कि पिचाई के साथ-साथ कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के वेतन में भी कटौती होने जा रही है.

कंपनी में छंटनी से पहले गूगल ने 80 फीसदी बोनस जनवरी में देने का फैसला किया था पहले के सालों में कंपनी ने पूरा बोनस जनवरी में ही दिया था.

गूगल के लगभग 750 वरिष्ठ अधिकारी इस छंटनी की प्रक्रिया के फैसले में शामिल थे. उन्होंने कहा कि कंपनी से कितने कर्मचारियों की छंटनी की जाएगी, यह तय करने में कुछ हफ्तों का समय लगा.

 

Check Also

पश्चिम एशिया में तनाव की खबरों के बीच सोना-चांदी नए हाई पर, जानें क्या कहते हैं आंकड़े

पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख …