Google Play ने भारत में सब्सक्रिप्शन बेस्ड खरीदारी के लिए UPI Autopay को लॉन्च कर दिया है यूजर्स इन-ऐप सब्सक्रिप्शन की पेमेंट आसानी से कर पाएंगे. ऑटोपे मैथड को सेट करने पर चुने गए सब्सक्रिप्शन की पेमेंट तय समय पर अपने आप हो जाएगी. हालांकि, इसके लिए यूजर्स को पहले सेटिंग करनी होगी.
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने UPI 2.0 के तहत Autopay को पेश किया था. यह यूजर्स को किसी भी UPI ऐप के जरिए पेमेंट करने की अनुमति देता है. यह सर्विस केवल उन UPI ऐप पर ही काम करेगी जो इस फीचर सपोर्ट करती हैं.
UPI Autopay एक्टिवेट करने के लिए गूगल ने पूरा तरीका बताया है. सबसे पहले यूजर्स को पसंदीदा सब्सक्रिप्शन प्लान चुनना होगा. इसे खरीदने के लिए कार्ट में पेमेंट मैथेड पर टैप करें. अब आपको Pay with UPI ऑप्शन चुनना होगा.
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NCPI) ने इस फीचर को नियमित तौर पर होने वाली पेमेंट्स के लिए पेश किया था. इस फीचर का इस्तेमाल EMI या बिजली का बिल भरने और मोबाइल रिचार्ज करने में होता है. इस फीचर से आप किस तरह फायदा उठा सकते हैं, यहां देखिए.