Friday, May 3, 2024 at 9:35 AM

स्कोडा कार पसंद करने वाले ग्राहकों के लिए अच्छी खबर, SUV का सस्ता वैरिएंट हुआ लॉन्च

स्कोडा ऑटो इंडिया ने भारत में अपनी फ्लैगशिप कॉम्पैक्ट एसयूवी कार Kushaq का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। कंपनी ने एलान किया है कि Skoda Kushaq Style 1.0 TSI MT वेरिएंट जो अब बिना सनरूफ और कई अन्य फीचर्स के साथ आएगा। इस वैरिएंट में सनरूफ नहीं मिलेगी। इस वजह से इस नॉन-सनरूफ स्टाइल वैरिएंट की कीमत कम हो गई है। इस वैरिएंट को एम्बिशन और 1.0 लीटर स्टाइल (सनरूफ के साथ) के बीच पोजिशन किया गया है।

Kushaq SUV का नो सनरूफ वैरिएंट 1.0 लीटर TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आएगा। यह इंजन 115 PS का पावर और 178 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।

स्कोडा ने अन्य वैरिएंट में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके टॉप लाइन मॉडल में एक बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी दिया गया है स्कोडा ने अन्य वैरिएंट्स में इस इंजन के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस भी दी है। इसके टॉप लाइन मॉडल में बड़ा 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150Ps/250Nm) भी दिया गया है। इसे 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी (ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक) गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।।

Check Also

इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर दिया, फिलहाल सिर्फ पतले विमान हैं कंपनी के पास

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो ने चौड़े आकार के 30 ए350-900 विमानों का ऑर्डर …