Saturday, April 27, 2024 at 3:55 AM

सोना-चांदी में निवेश करने का सुनेहरा मौका, देखिए आज का ताज़ा भाव

अगर आप भी सोना, चांदी या फिर इसके गहने खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आज एकबार फिर सोने और चांदी के दाम गिरे हैं। इस गिरावट के बाद सोना अपने ऑलटाइम हाई से सोना 3700 रुपये प्रति 10 ग्राम तो चांदी 18500 रुपये प्रति किलोग्राम से भी ज्यादा सस्ता मिल रहा है।

आज सोने का भाव गिरकर 55121 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 61447 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रही है। देश के बाजारों के रेट से में अंतर दिखता है। बुधवार को सोना  844 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 55245 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।चांदी आज 486 रुपये की गिरावट के साथ 61447 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ट्रेड कर रही है। जबकि पिछले कारोबारी दिन बुधवार को चांदी 2383 रुपये की बड़ी गिरावट के साथ 61883 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

इंडियन बुलियन ज्वैलर्स एसोशिएशन  की तरह कमोडिटी एक्सचेंज  पर भी आज सोना और चांदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। एमसीएक्स पर सोना 70 रुपये की दर से सस्ता होकर 54,841 रुपये के स्तर पर है तो चांदी 185 रुपये की लुढ़कर के साथ 61,632 रुपये के स्तर पर कारोबार कर रही है।

इससे पहले सोने ने अपना ऑलटाइम हाई 2 फरवरी 2023 में बनाया था। उस वक्त सोना 58882 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 18533 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा है।

Check Also

शेयर बाजार में बिकवाली जारी; सेंसेक्स और 600 अंक टूटा, निफ्टी 22000 के नीचे आया

घरेलू शेयर बाजार पर पश्चिम एशिया में जारी तनाव हावी होता दिख रहा है। लगातार …