Monday, May 6, 2024 at 2:20 AM

Amazon Great Indian Festival 2022 में कम मूल्य पर iPhone 12 खरीदने का सुनेहरा मौका

Apple ने हाल ही में नई iPhones 14 Series को लॉन्च किया है। नए आईफोन के आने के बाद ऐप्पल ने पुराने आईफोन मॉडल की कीमत में कटौती की है।वर्तमान में यह स्मार्टफोन Amazon की वेबसाइट पर तीन स्टोरेज ऑप्शन और 4 कलर्स ऑप्शन में उपलब्ध है।

लेकिन ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon आईफोन पर हैरान करने वाला ऑफर लेकर आया है.बैंक ऑफर की बात की जाए तो iPhone 12 की खरीद पर अगर SBI क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड से भुगतान किया जाता है तो 10 प्रतिशत यानी कि अधिकतम 1500 रुपये तक की बचत की जा सकती है।

अन्य ऑफर की बात करें तो इस दौरान एक्सचेंज ऑफर, नो-कॉस्ट ईएमआई, एक्सटेंड वारंटी और फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट का मौका भी दिया जा रहा है.आपको बता दें कि iPhone 12 को साल 2020 में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था जो कि 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत थी। वहीं 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 84,900 रुपये और टॉप एंड 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 94,900 रुपये थी।

जो कई लोगों का आईफोन खरीदने का सपना सच कर सकता है।  भारत में iPhone 12 ऑफिशियल साइट पर 59,990 रुपये शुरुआती कीमत पर बिक रहा है।आईफोन 12 फेसआईडी फेशियल रिकग्निशन को भी सपोर्ट करता है। iPhone 12 एक लाइटनिंग पोर्ट पैक करता है और साथ ही मैगसेफ वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।

Check Also

शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 941 अंक चढ़ा, निफ्टी 22650 के करीब

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दमदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को लाल …