Wednesday, May 8, 2024 at 4:58 AM

Gold-sliver: सोने-चांदी की कीमतों ने आज फिर छुए आसमान, यहाँ चेक करें ताज़ा मार्किट रेट

ग्‍लोबल मार्केट में कीमतें बढ़ने के साथ ही भारतीय बाजार में भी सोने-चांदी की कीमतों उछाल आया है. सोने के भाव सोमवार सुबह एक महीने के शीर्ष पर पहुंच गए.

मल्‍टीकमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सुबह सोने का वायदा भाव 0.65 फीसदी बढ़त के साथ 53,332 रुपये प्रति 10 ग्राम जा पहुंचा. यह 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव है.  चांदी की कीमतों में भी 1 फीसदी का बड़ा उछाल दिखा और यह 69,761 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पहुंच गई.

रूस-यूक्रेन युद्ध का संकट गहराता जा रहा है और ग्‍लोबल मार्केट पर इसका असर दोबारा दिखना शुरू हो गया है. निवेशक एक बार फिर सेफ हैवन के रूप में सोने की तरफ भाग रहे हैं.

भारत, अमेरिका सहित दुनियाभर में बढ़ती महंगाई की वजह से सोने और चांदी की कीमतों में और उछाल आ सकता है. एक्‍सपर्ट का अनुमान है कि अमेरिका में खुदरा महंगाई अभी 40 साल के शीर्ष पर है और वहां ब्‍याज दरें बढ़ती हैं.

अगर आप सोने की शुद्धता चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है. ‘BIS Care app’ से ग्राहक (Consumer) सोने (Gold) की शुद्धता (Purity) की जांच कर सकते हैं.

Check Also

शेयर बाजार में मजबूत क्लोजिंग; सेंसेक्स 941 अंक चढ़ा, निफ्टी 22650 के करीब

शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन दमदार शुरुआत हुई है। शुक्रवार को लाल …