Saturday, November 23, 2024 at 1:11 AM

सोने की कीमतों में 350 रुपये की गिरावट, 72 हजार हुई कीमत, चांदी 83,500 रुपये प्रति किलो

नई दिल्ली में शुक्रवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, सोने की कीमतें 350 रुपये घटकर 72,000 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई है। हालांकि, चांदी की कीमतें 83,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर रहीं। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटीज) सौमिल गांधी ने कहा कि दिल्ली के बाजारों में सोने की कीमतें (24 कैरेट) 72,000 रुपये प्रति 10 रहीं, जो पहले के मुकाबले 350 रुपये कम है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, सोने की कीमतें 2,297 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस रहीं, जो पिछले आंकड़ों से सात डॉलर कम है।

सोने की कीमतों में गिरावट का कारण

  • अमेरिकी फेडरल रिजर्व को महंगाई जोखिम बरकरार रहने के कारण ब्याज दरों में कटौती करने में अधिक समय लग सकता है
  • इस्राइल और हमास के बीच संभावित युद्धविराम के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट हो रही है।

कीमतों में गिरावट का यह भी कारण
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि कमजोर वैश्विक संकेतों तथा ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली के कारण सोना वायदा कीमतों में गिरावट आई। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना 0.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,308.40 डॉलर प्रति औंस रह गया।

Check Also

वैश्विक बाजार में खाद्य तेलों की कीमत बढ़ने से महंगी हुई थाली; यूएन खाद्य एवं कृषि संगठन की रिपोर्ट

खाद्य तेलों की कीमतों में आई तेजी के कारण अक्तूबर और उसके बाद भी वैश्विक …