एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी देते बताया कि पिछले कारोबारी सत्र में सोना 56,387 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 1,173 रुपए की तेजी के साथ 70,054 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई। विदेशी बाजारों में सोना तेजी के साथ 1,916 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी भी तेजी के साथ 24.22 डॉलर प्रति औंस पर थी।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज में जिंस शोध विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत दमानी ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कम बढ़ोतरी की उम्मीद से सोना 9 महीने के उच्च स्तर के करीब रहा। हफ्ते डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड आय भी क्रमशः 2 प्रतिशत और 1.5 प्रतिशत नीचे थी जिससे सर्राफा कीमतों को समर्थन मिला।