मथुरा: मथुरा के बरसाना और बलदेव के युवक-युवती को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया है। पुलिस में शिकायत के 10 दिन बाद भी जांच चल रही है, जबकि दबंगों के डर से दंपती इधर-उधर छिपता घूम रहा है।
बरसाना थाना क्षेत्र के गांव पेलखू निवासी ध्रुव पांडेय ने बताया कि बरसाना के चौथाई पाड़ा निवासी मनीषा पांडेय से 8 नवंबर 2024 को प्रेम विवाह किया था। इसकी जानकारी समाज के ठेकेदारों को हुई तो 24 नवंबर को हाईवे थाना क्षेत्र स्थित एक होटल में पंचायत की। यहां दोनों के परिजन को बुलाया और फरमान जारी किया कि दोनों अलग-अलग रहेंगे। इसका विरोध जब ध्रुव ने किया तो उसकी पिटाई की और दंड स्वरूप उससे 15 लाख रुपये लिए। प्रेमी दंपती ने पंचायत का फैसला नहीं माना और गांव में रहने को चले गए।
यहां भी उनके साथ मारपीट की और जबरन गांव से बाहर निकाल दिया। 10 दिसंबर को पीड़ित ने दबंगों से नकदी वापसी और सुरक्षा की गुहार एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय से की। एसएसपी ने मामले की जांच ट्रेनी आईपीएस गोल्डी गुप्ता को दी। दबंगों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने शिकायत वापस लेने का दबाव बनाया और जान से मारने की धमकी दी। अब दंपती दबंगों के डर से इधर-उधर छिपता घूम रहा है। जबकि पुलिस ने अभी तक इस मामले में मुकदमा दर्ज नहीं किया है।