Friday, April 19, 2024 at 10:48 AM

गौतम अडानी जल्द इन 5 कंपनियों का आईपीओ इन्वेस्टर के लिए करेंगे मार्किट में लांच

एशिया के सबसे अमीर आदमी, गौतम अडानी, 2026 और 2028 के बीच कम से कम पांच कंपनियों का आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे हैं। वे अपने ग्रुप की 5 कंपनियों के शेयर जनता को बेचने की योजना बना रहे हैं।

अडानी ग्रुप पोर्ट से पावर तक के सेगमेंट में कारोबार करता है, जो 5 कंपनियों के आईपीओ के जरिए डेब्ट रेशियो में सुधार करने और अपने निवेशक बेस का विस्तार करने में मदद लेगा। आगे जानते हैं बाकी डिटेल।

अगले तीन से पांच वर्षों में अडानी ग्रुप की कम से कम पांच यूनिट्स बाजार में आने के लिए तैयार होंगी। अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड, अडानी रोड ट्रांसपोर्ट लिमिटेड, अडानीकोनेक्स प्राइवेट लिमिटेड और ग्रुप की मेटल और माइनिंग यूनिट्स स्वतंत्र यूनिट्स बन जाएंगी।

सीएफओ ने कहा कि एयरपोर्ट ऑपरेटर जैसे बिजनेस लगभग 30 करोड़ ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड करने वाले कंज्यूमर प्लेटफॉर्म हैं और आगे के डेवलपमेंट के लिए इन्हें खुद अपनी कैपिटल आवश्यकताओं को संभालने की आवश्यकता है।

Check Also

शेयर बाजार में हरियाली बरकरार; पहली बार 75000 के पार बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 22750 पार

ईद के पहले शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन …